महराजगंज: सीएमओ कार्यालय की नाक के नीचे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा ‘ग्लोबल पैथोलॉजी’, मरीजों की जान से खिलवाड़

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus

महराजगंज, 15 फरवरी। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही चरम पर है। प्रशासन की आंखों के सामने अवैध पैथोलॉजी सेंटर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं, जहां न तो आधुनिक मशीनें हैं, न ही कोई योग्य डॉक्टर। मरीजों की जांच बिना किसी मानक के की जा रही है, जिससे न सिर्फ उनकी सेहत बल्कि जान तक को खतरा पैदा हो रहा है।

जिले के परतावल ब्लॉक अंतर्गत सिसवा मुंशी चौराहे के पास स्थित ‘ग्लोबल पैथोलॉजी’ अवैध रूप से संचालित हो रहा है।

पैथोलॉजी बिना किसी वैध लाइसेंस और सुरक्षा मानकों के संचालित हो रही हैं। यहां न तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्वीकृति है और न ही अग्निशमन विभाग की अनुमति। फायर सेफ्टी सिस्टम की कमी के कारण किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके, ये पैथोलॉजी बेरोकटोक काम कर रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह अवैध पैथोलॉजी पुलिस चौकी के पास खुलेआम चल रही है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के चल रहा धंधा

‘ग्लोबल पैथोलॉजी’ में न तो पंजीकरण है और न ही यहां किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में जांच की जाती है। मरीजों के खून, पेशाब और अन्य जांचें बिना किसी मानक प्रक्रिया के की जा रही हैं, जिससे गलत रिपोर्ट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इससे न केवल मरीजों को गलत इलाज दिया जा सकता है, बल्कि उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती है।

सीएमओ कार्यालय तक पहुंच का दावा

जब इस अवैध पैथोलॉजी के संचालक से इस बारे में बात की गई, तो उसने बेखौफ होकर दावा किया कि उसकी पहुंच सीएमओ कार्यालय के सभी अधिकारियों तक है। उसने यह भी कहा कि उसकी ऊंची पहुंच के कारण कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह बयान स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

सीएमओ का बयान: ‘जानकारी नहीं, जांच के बाद कार्रवाई होगी’

इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से संपर्क किया गया, तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया। उनका कहना था कि उन्हें इस अवैध पैथोलॉजी के संचालन की जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि सीएमओ कार्यालय की नाक के नीचे यह अवैध कारोबार कैसे फल-फूल रहा है?

जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर

ग्लोबल पैथोलॉजी अकेला ऐसा सेंटर नहीं है जो अवैध रूप से संचालित हो रहा है। महराजगंज जिले के विभिन्न इलाकों, खासकर परतावल ब्लॉक और इसके आसपास के क्षेत्रों में कई ऐसे पैथोलॉजी सेंटर हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन, बिना योग्य डॉक्टर और बिना आधुनिक मशीनों के चल रहे हैं। इनमें से अधिकांश पैथोलॉजी न तो स्वास्थ्य विभाग के मानकों को पूरा करते हैं और न ही प्रदूषण नियंत्रण व अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करते हैं। इसके बावजूद ये धड़ल्ले से मरीजों की जांच कर रहे हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ रही है।

प्रशासनिक उदासीनता और मरीजों की सुरक्षा पर सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इन अवैध पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस चौकी के पास ही यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे यह सवाल उठता है कि आखिर इन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है? क्या वाकई संचालकों की पहुंच सीएमओ कार्यालय तक है, या फिर प्रशासनिक लापरवाही के चलते मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है?

जिम्मेदार कौन?

मरीजों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही तय होनी चाहिए। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह लापरवाही किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है। अब देखना यह है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कब जागते हैं और कब इन अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर सख्त कार्रवाई होती है।

क्या होगी कार्रवाई?

ग्लोबल पैथोलॉजी के साथ-साथ जिले में चल रहे अन्य अवैध पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। क्या सीएमओ अपने आश्वासन के अनुसार कार्रवाई करेंगे, या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा?

मरीजों की जान से हो रहे इस खिलवाड़ को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जरूरत है। अब देखना यह है कि प्रशासनिक अमला कब हरकत में आता है और इस अवैध कारोबार पर कब लगाम लगाई जाती है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com